9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंद्रहर की कढ़ी और कुटकी की खीर का लुत्फ उठा रहे बाहर से आने वाले सैलानी

जिले की संस्कृति से अवगत कराने और ट्रेडिशनल फूड को बढ़ावा देने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मिलेट्स मेले का हुआ शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
जिले की संस्कृति से अवगत कराने और ट्रेडिशनल फूड को बढ़ावा देने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मिलेट्स मेले का हुआ शुभारंभ

जिले की संस्कृति से अवगत कराने और ट्रेडिशनल फूड को बढ़ावा देने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मिलेट्स मेले का हुआ शुभारंभ

नए वर्ष के अवसर पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों को जिले की संस्कृति से अवगत कराने और ट्रेडिशनल फूड को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा ताला में मिलेट्स मेले का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने किया।


6 जनवरी तक आयोजित मेले में समूह की महिलाओं द्वारा कुटकी की खीर, इंद्रहर की कढ़ी, सामा के चावल, मुनगा पत्ती भजिया, गुलाब जामुन रबड़ी, मुगौड़ी, बरा, चावल के आटे का चिल्ला आदि के स्टाल लगाए गए हैं। इसमें मानपुर, करकेली और पाली के समूहों ने सहभागिता की है। मेले में सैलानियों द्वारा मिलेट्स से बने पौष्टिक व्यंजनों का आनंद लिया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि मेले के माध्यम से बांधवगढ टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियो को लोकल देशी व्यंजनों का स्वाद और लोकल परंपरा की जानकारी मिल सकेगी।


मेले में जिला परियोजना प्रबंधक चंद्रभान सिंह, मेला प्रभारी तृप्ति गर्ग, विकासखंड प्रबंधक मानपुर पन्नालाल रजक, सहायक विकासखंड प्रबंधक मनोज सिंह, संतराम प्रजापति, चंद्रकला रजक, कृष्णपाल सिंह, दशरथ, मुकेश बर्मन, सतेंद्र निगम आदि उपस्थित रहे।