उमरिया

गर्मी में पानी के बिना सूख रहे ग्रामीणों के कंठ, दोनों नल-जल योजनाएं बंद

शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

less than 1 minute read
Apr 21, 2025
शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जनपद मुख्यालय की दोनों नल जल योजना 3 वर्षों से बंद पड़ी हुई है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से नई पाइपलाइन बिछाने के लिए कर कराया गया था।


उक्त कार्य को आधा अधूरा छोडकऱ ठेकेदार ग्राम पंचायत पर हैंड ओवर का दबाव बना रहा है। सरपंच का कहना है कि जब तक नल जल योजना को दुरुस्त नहीं दिया जाएगा तब तक हैंडओवर नहीं लेंगे। ग्राम वासियों का कहना है कि नल जल योजना बंद होने से इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। ग्राम पंचायत गुलगुली के बाजार मोहल्ला में भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है।


रहवासी दूसरे स्थान से पानी लाने का मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिध आगे आ रहा है। यहां कोई सुनने वाला नहीं है कि नल जल योजना क्यों बंद पड़ी हुई है। ग्राम वासियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

Published on:
21 Apr 2025 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर