उमरिया

कार्य में नहीं दिखी प्रगति तो सीईओ ने उपयंत्री को जारी किया शोकाज नोटिस, छह सचिवों को किया निलंबित

जल गंगा संवर्धन अभियान, सीएम हेल्पलाइन, पीएम आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही पर कार्रवाई

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान, सीएम हेल्पलाइन, पीएम आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही पर कार्रवाई

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’, सी.एम. हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली। कार्यों की प्रगति उचित नहीं होने पर उपयंत्री दीपक तिवारी सेक्टर बांका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वहीं पांच सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


सचिव ग्राम पंचायत चंदवार पदम सिंह, सचिव ग्राम पंचायत पटपरा अनूप सिंह, सचिव ग्राम पंचायत सलैया 13 मुन्ना सिंह, सचिव ग्राम पंचायत पतरेई श्यामलाल विश्वकर्मा, सचिव ग्राम पंचायत पथरहठा धर्मेन्द्र बैगा और पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कल्दा के गेंद सिंह को सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी का मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया गया है।


सचिव व रोजगार सहायकों को नोटिस


इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेलसरा के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत भरौला सचिव, ग्राम पंचायत खेरवाखुर्द के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत किरनतालकला के सचिव, ग्राम पंचायत अंचला के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत बांका सचिव, ग्राम पंचायत बरहटा सचिव, ग्राम पंचायत धनवाही सचिव, ग्राम पंचायत कोयलारी-63 सचिव, ग्राम पंचायत मझगवां 18 ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत बरही के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत देवगवांखुर्द के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

Published on:
16 Jun 2025 03:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर