उन्नाव

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसा: यात्रियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, मचा कोहराम

Agra Lucknow Expressway accident उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के समय पिकअप में 26 लोग बैठे थे। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने 12 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसमें से दो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ‌

less than 1 minute read
Dec 28, 2024

Agra Lucknow Expressway accident उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया। घटना के समय पिकअप में 26 लोग बैठे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और यूपीडा ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से दो को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।‌ थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि पिकअप मेहंदीपुर बालाजी से भक्तों को दर्शन करा कर वापस लखनऊ आ रही थी। सुबह के समय डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित पिकअप पलट गई। घटना और आज थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 263 की निकट तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने यूपीडा के साथ मिलकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में भर्ती कराया। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप दर्शनार्थियों को मेहंदीपुर और खाटू श्याम लेकर गई थी। जहां से वापस आते समय या हादसा हो गया।

दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि करीब 12 घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को रास्ते से हटवा दिया गया है। शेष यात्री दूसरे साधनों से लखनऊ चले गए।

Also Read
View All

अगली खबर