आज करेगी विरोध प्रदर्शन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से सुनील सिंह साजन को पार्टी से निकालने की मांग कर रही है महासभा
उन्नाव.अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बताया कि आजादी के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग बनाया गया। उस समय पिछड़ा वर्ग नहीं था। पिछड़ा वर्ग की सभी जातियां गुर्जर, यादव, लोधी, जाट, रावड़ा, कुर्मी आदि जातियां क्षत्रिय जाति में शामिल थी। बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की मांग पर सन 1990 के आसपास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया था। उसके बाद ये जातियां पिछड़ा वर्ग आयोग में आई। डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने सुनील साजन से पूछा क्या इसके पूर्व सभी जातियों के पुरखे व राजा क्षत्रिय समाज से नहीं आते थे। उन्होंने कहा कि सुनील सिंह साजन ने उन सभी जातियों के पुरखों को गाली दी व अपमानित किया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आज सुनील साजन के बयान का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंकेगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सुनील सिंह साजन को निकालने की मांग करेगी।