Unnao Bangarmau road accident उन्नाव में हुए बस स्कूल बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घायल तीन छात्रों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ में घटना के संबंध में जानकारी दी है।
Unnao Bangarmau road accident उन्नाव के बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर स्कूली बस ने छात्रों को लेकर जा रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में सवार सभी बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बस और मोटरसाइकिल में बैठे छात्र एक ही स्कूल के है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर स्थित जगत नगर तिराहे के पास बाइक चालक तीन स्कूली बच्चों को लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल उसी स्कूल के बस की चपेट में आ गई। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। दो अन्य छात्राएं जिनमें एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 10 साल है। पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन उनका भी उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बस चालक और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। एक बच्चे की हालत गंभीर है। जबकि दो अन्य पूरी तरह सुरक्षित है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।