PM Awas Yojana Urban Not deposit installment then canceled allotment उन्नाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 720 भवन बनाए जा रहे हैं। जिसमें 626 आवंटियों को आवंटन पत्र भी जारी किया गया है। अब ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन्होंने अपनी किस्त नहीं अदा की है।
PM Awas Yojana Urban Not deposit installment then canceled allotment उन्नाव में प्रधानमंत्री आवास के ऐसे आवंटियों के लिए उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण नोटिस जारी किया है। जिन्होंने अपनी किस्त नहीं जमा की है। प्राधिकरण की तरफ से जानकारी दी गई कि आवंटन पत्र लेने के बाद 90 आवंटियों ने अपनी किस्त नहीं जमा की है। इनको सूचीबद्ध किया जा चुका है और नोटिस जारी की गई है। जिसमें अवंटियों से कहा कि जल्द से जल्द अपनी किस्ते जमा करें। नहीं तो आवास निरस्त कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास शहरी के भवनों का निर्माण कार्य करा रही है। प्राधिकरण के सचिव शुभम सिंह ने बताया है कि प्राधिकरण ने अवंटियों को आवंटन पत्र जारी किया था। जिसमें जमा किए जाने वाले किस्तों का भी विवरण दिया हुआ था। 90 अवंटियों ने किस्तों की अदायगी नहीं की है। जिन्हें तत्काल नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यदि उन्होंने किस्तों की अदायगी नहीं की तो यह मान लिया जाएगा कि आवंटी भवन लेने का इच्छुक नहीं है। इसके बाद नियमानुसार आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी किस्त जमा की है। रसीद के साथ कार्यालय में सत्यापन कर लें।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना में आधी रकम केंद्र और प्रदेश सरकार देगी और आधी रकम आवंटियों को देना होगा। इसके लिए कुल 15 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिनमें 720 भावनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने लॉटरी के माध्यम से 624 से आवंटियों को आवंटन पत्र दिया गया है। इनमें 90 आवंटियों ने अपनी किस्त नहीं जमा की है। जिन्हें नोटिस जारी की जा रही है।