उन्नाव

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बताया काला कानून, बोलें- अधिकारियों पर भी लागू हो

Teachers union calls Supreme Court order black law उन्नाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ शिक्षक में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह नियम अधिकारियों पर भी लागू किया जाए। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ में इसे काला कानून बताया।

2 min read
Sep 27, 2025

Teachers union calls Supreme Court order black law उन्नाव में शिक्षकों पर जबरन टीईटी लागू करने के विरोध में प्रदर्शन और ज्ञापन देने का दौर जारी है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट ना तो शिक्षकों और ना ही समाज के हित में है। यह निर्णय ना तो मानवीय है और ना ही सामाजिक और व्यावहारिक है। ‌उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने यह विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर दृष्टि से यह काला कानून प्रतीत होता है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

ये भी पढ़ें

राजा भैया और भानवी सिंह विवाद में अब बेटे शिवराज की एंट्री, कहा- यह एक एजेंडा…दाऊ को बदनाम करने की साजिश

अधिकारियों कर्मचारियों पर भी यही नियम लागू हो

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में संघ के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिस समय उन लोगों की नियुक्ति हुई। उस समय की सभी शैक्षिक योग्यताओं को पूरा किया गया था। शिक्षकों ने समय-समय पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को भी पास किया है। फिर टेट लाने का क्या औचित्य है? अनुपम मिश्रा ने कहा कि अगर शिक्षक टीईटी के बिना अयोग्य हैं, कुशल शिक्षक नहीं है तो फिर शिक्षकों का निरीक्षण करने वाले समस्त अधिकारियों को भी टेट क्वालीफाई करने के लिए कहा जाए। निरीक्षक करने वाले शिक्षक टेट क्वालीफाई नहीं है तो फिर बच्चों और शिक्षकों की गुणवत्ता की परख कैसे करेंगे? यही नियम सभी अधिकारी कर्मचारियों पर भी लागू किया जाए।

दिया गया ज्ञापन

इस मौके पर उत्तर प्रदेश का जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के पुत्र शशांक शेखर सिंह को प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया गया। शशांक शेखर सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार स्वयं उच्चतम न्यायालय जा रही है। इस मौके पर उमेश चंद्र मिश्र, संरक्षक राघवेंद्र सिंह, सरल कुमार, वरुण सिंह, उमेश मिश्रा, अनूप शुक्ला, अनिल शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

Published on:
27 Sept 2025 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर