उत्तर प्रदेश के Unnao जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। मोहल्ले में एक घर के सामने कुछ लोग एक पालतू कुत्ते को पीट रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट और अभद्रता की।
Unnao जिले के बांगरमऊ थाना स्थित तकिया मोहल्ले में दो पक्षों में पालतू कुत्ते को लेकर मारपीट हो गई। मामला तब गरमाया जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने मिलकर पालतू कुत्ते को पीट दिया। कुत्ते को पीटने वाले लोगों को जब रोकने के लिए भाई-बहन सामने आये तो उन लोगों ने उन्हें भी पीट दिया। मामला इतना बढ़ गया कि बच्चों को बचाने आये पिता को भी नहीं छोड़ा।
विवाद में घायल हुई खुशनूर ने बताया कि घर के सामने कुछ लोग उनके पालतू कुत्ते को मार रहे थे और जब इसका विरोध किया उन्होने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद जब उसके पिता शाहनूर और भाई इसनूर उसे बचाने वहां पहुंचे तो उन लोगों ने उन्हें भी बुरी तरह से मारा। पिता शाहनूर के सर पर डंडा लगने से वो गंभीर रुप से घायल हो गए।
पिता शाहनूर को भाई इसनूर और बहन खुशनूर ठेले पर लिटाकर हॉस्पिटल की ओर भागे जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और एक्शन लेने का आश्वासन दिया। बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।