उन्नाव

शौच क्रिया के लिए गई बेटी को खोजने निकली मां को मिली इस हालत में, पैरों तले जमीन खिसक गई

अभियोग पंजीकृत कर पुलिस दुष्कर्मी युवक की तलाश में जुटी

less than 1 minute read
Mar 29, 2019
शौच क्रिया के लिए गई बेटी को खोजने निकली मां को मिली इस हालत में, पैरों तले जमीन खिसक गई

उन्नाव. शौच क्रिया के लिए गई मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी को युवक ने जबरदस्ती पकड़कर अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। जब काफी देर तक लड़की वापस नहीं आई तो मां खेत की तरफ देखने के लिए गई। वहां की स्थिति देख मां के रोंगटे खड़े हो गए। जब तक मां मौके पहुंचती। तब तक दुष्कर्मी युवक मौके से भाग निकला। मां ने बेटी को संभाल चौकी पहुंची। जहां पुलिस ने उसे चलता कर दिया। परेशान मां बेटी कोतवाली पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

गंगा घाट कोतवाली का मामला

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी रोज की तरह शौच क्रिया की गई थी। उसी समय मोहल्ले का ही रहने वाला लाली पुत्र जहीर उसका पीछा करते हुए खेत की ओर चला गया। जहां उसने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ गलत काम किया काफी। देर तक किशोरी वापस नहीं आई तो मां खोजने निकली। खेत में उसने लाली को किशोरी के साथ गलत काम करते हुए देखा। जिसे देखकर मां चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुनकर लाली मौके से भाग निकला। दुखी मां अपनी बेटी को लेकर जाजमऊ पुलिस चौकी पहुंची। जहां चौकी इंचार्ज ने उसे कानूनी मदद देने की बजाय चलता कर दिया। पीड़िता गंगा घाट कोतवाली पहुंची। जहां कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

Published on:
29 Mar 2019 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर