यूपी न्यूज

बरेली पहुंचे अभिनेता परेश रावल, अपार शक्ति खुराना और शीबा खान, बदतमीज गिल फिल्म की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग बरेली में शुरू हो गई है। इसके लिए अभिनेता परेश रावल, अपार शक्ति खुराना और शीबा खान भी बरेली पहुंच गए हैं।

less than 1 minute read
May 05, 2024

बरेली। बॉलीवुड फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग बरेली में शुरू हो गई है। इसके लिए अभिनेता परेश रावल, अपार शक्ति खुराना और शीबा खान भी बरेली पहुंच गए हैं। रोहिलखंड मे​डिकल कॉलेज परिसर समेत बरेली की कई जगहों पर फिल्म के कई दृश्यों को शूट किया गया।

एरा ड्रामा फिल्म में देखने को मिलेगी बरेली और लंदन से जुड़ी कहानी

निर्देशक नवजोत गुलाटी ने बताया कि यह फिल्म मॉर्डन एरा ड्रामा होगी, जिसमें बरेली और लंदन से जुड़ी कहानी देखने को मिलने वाली है। अपार शक्ति खुराना वाणी कपूर के भाई, अभिनेता परेश रावल पिता और शीबा खान मां की भूमिका में हैं। शूटिंग मेडिकल कॉलेज के आईपीडी परिसर में हुई। फिल्म का निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण निकी भगनानी, विक्की भगनानी, विनय अग्रवाल, अंकुर तकरानी और अक्षद घोने की ओर से किया जा रहा है।

फिल्म की बाकी शूटिंग लंदन में होगी

कलाकारों ने कई दृश्य एक साथ तो कुछ अलग-अलग शूट किए गए। फिल्म की शेष शूटिंग लंदन में होगी। सिविल लाइंस के होटल में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के रुकने की व्यवस्था की गई है। बॉलीवुड की टीम जहां भी फिल्म को शूट करने जा रही है। उनकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और स्पेशल फोर्सज को तैनात किया गया है।

Published on:
05 May 2024 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर