हर शहर में ज्योतिष तो अनेक होते हैं परंतु संपूर्ण विद्या और ज्योतिष का ज्ञान बहुत कम लोगों के पास होता है।
मशहूर ज्योतिष प्रवीण कुमार जोशी (Astrologer Praveen Kumar Joshi) अपनी सटीक भविष्यवाणियों एवं शुद्ध ज्योतिष आकलन के लिए जाने जाते हैं। 2018 में ज्योतिष आचार्य प्रवीण कुमार को दिल्ली से ज्योतिष के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें इंडिया बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ऑफ 2022, इंडिया आइकन अवार्ड 2022, बिजनेस आइकन अवार्ड 2024, यूनिवर्सल मेरिट अवार्ड 2024 इत्यादि शामिल है. उन्हें बॉलीवुड के कई प्रमुख अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, भाग्यश्री, अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर इत्यादि शामिल है।
प्रवीण ने बताया कि अक्सर लोग ज्योतिष को एक धर्मशास्त्र की तरह देखते हैं, परंतु वस्तुतः यह एक विज्ञान है. इसमें मुख्य रूप से ग्रह, नक्षत्र आदि के स्वरूप, संचार, परिभ्रमण काल, ग्रहण और स्थिति संबधित घटनाओं का निरूपण एवं शुभाशुभ फलों का कथन किया जाता है। नभमंडल में स्थित ग्रह नक्षत्रों की गणना एवं निरूपण मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और यह व्यक्तित्व की परीक्षा की भी एक कारगर तकनीक है और इसके द्वारा किसी व्यक्ति के भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पता किया जा सकता है।
प्रवीण कुमार ने गुजरात विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की और इसके बाद उन्होंने कामाख्या मंदिर से दो साल का ज्योतिष कोर्स किया. कामाख्या मंदिर में उन्हें विभिन्न प्रकार की ज्योतिषीय विधाओं का ज्ञान प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से वास्तु शास्त्र की पढ़ाई की। उनकी यह शिक्षा और ज्ञान उन्हें ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित करने में सहायक साबित हुई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक वर्ष तक बनारस में पूजा-पाठ की विद्या भी सीखी. 2024 में ज्योतिष आचार्य प्रवीण कुमार को "विद्या वाचस्पति" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी ज्योतिषीय सेवाओं और ज्ञान के लिए प्रदान किया गया।