आजमगढ़

Azamgarh News: दीपावली की रात युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव

जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

less than 1 minute read
Oct 21, 2025
दिवाली की रात दंपती की मौत से सनसनी! इंस्टाग्राम पर लिखा- पत्नी को मार दिया, अब मैं फांसी लगा रहा हूं...(photo-patrika)

Azamgarh Murder: आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। वहीं, मामले की गहन जांच जारी है।

Published on:
21 Oct 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर