बाढ़ की वजह से जहां रेलवे को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...
बरेली। बाढ़ की वजह से जहां रेलवे को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए जिन ट्रेनों का बाढ़ के कारण संचालन बाधित था, उसे चलाने का फैसला किया है। 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से ही शुरू हो रहा है और आज कई ट्रेनें रफ्तार भरेंगी।
ये सात ट्रेनें होंगी बहाल
आज से सात ट्रेनों को संचालन शुरू हो जाएगा। यात्रियों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बाढ़ की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल थीं। जो इस प्रकार हैं-
05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत, 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकरपुर, 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष, 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रेन, 05391 पीलीभीत टनकपुर ट्रेन, 05418/05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष ट्रेन।
इन यात्रियों को करना होगा इंतजार
फिलहाल अभी त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों को लिए राहत नहीं मिल पाएगी। शाही-पीलीभीत खंड ट्रैक पर जल भराव की वजह से टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को 12 जुलाई तो 13 जुलाई को सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस को निरस्त ही रखा गया है।