बस्ती जिले के राजभवन को हेरिटेज बनाने की है योजना।
बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के तौर पर बनाने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है। SDM के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों और नगर पालिका की टीम ने राजभवन परिसर का दौरा किया। CM योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी को बस्ती राजभवन आए थे।
राजभवन में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राजमाता आशिमा सिंह ने भवन को हेरिेटेज के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव CM के सामने रखा था।
इस पर CM योगी ने DM बस्ती से मौके की पैमाइश करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिन्दुओं पर कार्य करते हुए प्रस्ताव मांगा था। DM बस्ती ने SDM सदर शैलेष कुमार दूबे को टीम के साथ मौके की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
अयोध्या से बस्ती राजभवन करीब है
राजभवन को हेरिटेज भवन बनाने के लिये अब CM योगी आदित्यनाथ की पहल धरातल पर दिखना शुरू हो गया है। अयोध्या के साथ आसपास के जिलों का भी विकास और सुंदरीकरण हो रहा है। इससे पूरा क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो जाएगा।
अयोध्या से बस्ती राजभवन करीब है। इसे हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करना अपने आप में पर्यटकों के लिए मनमोहक साबित होगा।
राजा भैया का है ससुराल
बता दें कि बस्ती राजभवन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ससुराल भी है। पुरे काम का रोडमैप तैयार हो रहा है लेकिन इस सौगात को हम किस तरह से संजो पाएंगे यह अपने आप में बड़ी बात होगी।
राजभवन में कभी भी हिंसा नहीं हुई
शुरू से ही बस्ती राज भवन का इतिहास रहा है कि इस राजभवन में कभी भी हिंसा नहीं हुई है और अंग्रेजों का भी यहां पर कभी कोई असर नहीं रहा। राजमहल में सभी धर्मों के लोग एक समान है और उनके लिए राजमहल के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं।