Cleaning of 153 drains, District level officers inspect उन्नाव और गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र स्थित नालों को 135 टुकड़ों में बांटा गया है। इन टुकड़ों में बांटे गए नालों की सफाई और सिल्ट उठाने के कार्य का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
Cleaning of 153 drains, District level officers inspect, उन्नाव में 135 नालों की जमीनी हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की फौज लगाई है। जिनमें एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के सचिव, डीआरडीए के पीडी, डीपीआरओ, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, औषधि निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, खनन अधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी शामिल है। जिन्हें जांच करके तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि बारिश होने के पहले नगर पालिका परिषद उन्नाव और गंगा घाट में नालों की सफाई का कार्य कराया गया है। सिल्ट उठाया गया है। जिसके स्थलीय निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने नगर पालिका परिषद उन्नाव के 82 और गंगा घाट नगर पालिका के 52 नालों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। इनके लिए अलग-अलग अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। बारिश के दौरान पूरा शहर पानी-पानी हो जाता है। जल भराव से प्रशासन की काफी किरकिरी होती है। जिलाधिकारी आवास के सामने की सड़क भी बारिश लबालब भर जाता है। जबकि बारिश के पहले प्रतिवर्ष नालों की सफाई होती है।
नगर पालिका उन्नाव में 15 जून तक नालों की सफाई का लक्ष्य दिया गया था। नगर पालिका क्षेत्र में नाले की लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है। जिनमें 76 नालों की सफाई होनी है। नालों की सफाई का कार्य मार्च में शुरू किया गया था और दावा किया गया था कि 80 प्रतिशत नालों की सफाई पूरी हो चुकी है। नगर पालिका के दावों की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए हैं।
नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख नालों में लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग के दोनों तरफ के नाले शामिल है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी आवास, प्रकाश गेस्ट हाउस, जीनाथजी इंटर कॉलेज होते हुए कल्याणी देवी मंदिर तक जाने वाला नाला, हरदोई रोड जेल ड्रेन आदि नालों का भी स्थलीय निरीक्षण होगा। इन नालों की लंबाई को टुकड़ों में विभाजित करके निरीक्षण कराया जा रहा है। कई जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक से अधिक टुकड़े निरीक्षण के लिए आवंटित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को भी लगाया है। जो निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहेंगे इनमें भी कर अधीक्षक, सहायक अभियंता, अवर अभियंता जल, अभियंता सिविल आदि शामिल है।