DFC Director Visit: देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) कार्गो टर्मिनल के लिए प्रयागराज के मनौरी में एक गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पार्क का निर्माण करेगी ।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन और परिचालन व्यवसाय विकास विभाग के डायरेक्टर शोभित भटनागर नई दिल्ली से अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने 16 अप्रैल को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ न्यू करछना से न्यू डीडीयू यार्ड तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया। 17 अप्रैल को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के डायरेक्टर शोभित भटनागर प्रयागराज के न्यू मनौरी स्टेशन पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने डीएफसी रेलवे लाइन पर ट्रेनों की सुरक्षित, सुचारू और तेज आवाजाही के लिए स्टेशन मास्टर रूम के डिजिटलीकरण और स्टेशन मास्टर के वीडियो पैनल पर उपलब्ध सभी कार्यों की जांच की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की है सराहना
डायरेक्टर ने निरीक्षण के दौरान इस बात पर जोर दिया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर गुड्स शेड होना चाहिए, जो अधिक कार्गो व्यवसायों को आकर्षित करेगा। छोटे व्यवसायों और किसानों को कम समय में अपनी सामग्री के परिवहन में मदद करने में वरदान साबित होगा। यह परियोजना देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मददगार होगी। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी की हैं इस परियोजना की तारीफ।
डायरेक्टर ने कहा डीएफसी परियोजना इस समय निर्माण चरण से संचालन चरण की ओर रुख कर रही है। इस समय देश के सभी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया हैं, अब अधिक से अधिक मालगाड़ी ट्रेनों को संचालित कराने की जिम्मेदारी है। इसलिए एक नियत दूरी पर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पार्कों का निर्माण किया जाए। जिससे डीएफसी रेलवे लाइन पर कार्गो सेवाओं के लिए ग्राहकों का भरोसा बढ़े। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान और व्यापारी अपने समाग्रियों को लाने ले जाने के लिए डीएफसी रेल लाइन का सहारा लें।
यहां पर बनेगा कार्गो टर्मिनल पार्क
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डायरेक्टर ने कहा कि प्रयागराज के न्यू मनौरी में उपलब्ध भूमि को देखते हुए इस पर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पार्क बनाया जा सकता है जिससे कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर आदि क्षेत्र के विक्रेताओं को अनाज, उर्वरक सीमेंट और पार्सल सेवा में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी और अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय जनता के लिए मददगार होगा।