Pryagraj News: लगातार हो रहे संस्कृति के क्षरण पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए अब मंदिर प्रबंधन भगवान के दर्शन करने आने वाले भक्तों पर ड्रेस कोड लागू कर रहे हैं। इसका पालन बहुत कड़ाई से किया जा रहा है।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अब तक रोके गए 362 भक्त
प्रयागराज में यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड पर संत समाज काफी सख्त है। अमर्यादित कपड़े पहनकर भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे सैकड़ों लोग गर्भगृह के बाहर रोक दिए गए। उन्हें बाहर से दर्शन करके लौटना पड़ा। कटी-फटी जिंस, हाफ पैंट, स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले युवक, युवतियों, महिला व पुरुषों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इसमें 23 लोग रुद्राभिषेक करने आए थे। शालीन वस्त्र न पहनने के कारण उन्हें रुद्राभिषेक करने की अनुमति नहीं मिली।
सख्ती के बाद भी नही बाज आ रहे लोग
मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर आने का निर्देश है। श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए मंदिर परिसर में निर्देश की होर्डिंग लगाई गई है। इसके बावजूद काफी लोग मनचाहा कपड़ा पहनकर मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मंदिर प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है।
4 जुलाई से 26 जुलाई तक रोके गए 362 श्रद्धालु
चार जुलाई को सावन आरंभ होने के बाद से 26 जुलाई तक 362 श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन से रोका गया है। मंगलवार को छह श्रद्धालु रोके गए। महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि शास्त्रों में अमर्यादित वस्त्र पहनकर ही अनुष्ठान, दर्शन-पूजन का निर्देश दिया गया है। उसका पालन कराने को मंदिर परिसर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को रोका जा रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। प्रबंधन सख्त निर्देश दे चुका है की मंदिर दर्शन पर श्रद्धालुओं को शालीनता का परिचय देना चाहिए। संस्कृति पर आघात क्षम्य नही है।