Etawah News : इटावा में मोतीझील के नाम से पहचाने जाने वाले तालाब में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। तालाब के बगल से ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी होने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया।
Etawah News : इटावा में मोतीझील के नाम से पहचाने जाने वाले तालाब में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। तालाब के बगल से ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी होने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से अस्पताल में किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ। तालाब के आस पास बड़ी मात्रा में पेड़ और कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसमें आग लगने की बात सामने आ रही है।
गुरुवार रात में आग लगने से मचा हड़कंप
गुरुवार रात इटावा जिला मुख्यालय पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त अस्पताल के पास स्थित मोतीझील में तालाब के किनारे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जहां आग लगने की घटना हुई, वहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी भी है।
आग की सूचना पर अस्पताल कर्मचारी समेत सीएमएस मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अस्पताल या कर्मचारियों को नहीं हुआ नुकसान
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमएम आर्य ने इस बात का दावा किया है की आग लगने से अस्पताल या अस्पताल के किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तालाब के आस पास सूखे पेड़ और काफी कूड़ा कचरा जमा रहता है। किसी प्रकार का कोई नुकसान और जनहानि नही हुई है।