यूपी न्यूज

Rain Alert: अगले कुछ घंटों में 20 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD का अलर्ट

Rain Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
65 जिलों में बारिश की आशंका

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। मई महीने की शुरुआत में ही कई जिलों में तेज़ आंधी और बारिश ने लोगों को चौंका दिया है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं। वहीं, गोरखपुर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, महोबा, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव जैसे जिलों में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

गर्मी से लोगों को मिली राहत

पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को बादल आए और तेज हवाएं चली। इससे दिन में गर्मी में थोड़ी राहत मिली। पुरवा हवा के कारण रात का तापमान बढ़ गया और आज सुबह से ही तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने चार और पांच मई के लिए भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तूफानी हवाओं और बारिश की संभावना है।

आज भी चलेंगी तेज हवाएं

अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, तेज हवाओं का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा हवा से नमी मिल रही है, जिसके कारण यह यूपी के ऊपर ठिठक गया है। वायुमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं, जिससे बादल लगातार बदलते रहेंगे।

Updated on:
03 May 2025 07:56 am
Published on:
03 May 2025 07:22 am
Also Read
View All
गोरखपुर में खिड़की के रास्ते कमरे में कूदी पुलिस, अंदर मौजूद महिलाओं ने किया विरोध…पुलिस बोली, विवाद की सूचना कर पहुंचे थे

गोरखपुर में दबंगों ने सरेराह युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…आसपास फैली दहशत

प्रयागराज में सियासत और संत संवाद: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने झुकाया शीश, अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद खत्म करने की अपील

UP Rains: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 6 डिग्री तक लुढ़केगा तापमान, कोहरा और बारिश बढ़ाएंगे ठंड का असर

Mau News: गणतंत्र दिवस पर मऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एएसपी अनूप कुमार के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान

अगली खबर