गोरखपुर

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, खोला 107 करोड़ के ऑफर का राज

Khan Sir in KBC 15: खान सर की इस कहानी को सुनने के बाद ‘KBC’ के शो में अमिताभ बच्चन ने अपनी कुर्सी से उठकर उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

less than 1 minute read
Sep 28, 2023

Khan Sir in KBC 15: यूट्यूब के मशहूर टीचर में से एक खान सर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके पढ़ाने का स्टाइल काफी फेमस है। स्टूडेंट्स के अलावा खान सर के वीडिओज आम लोग भी काफी चाव से देखते हैं।

दरअसल, गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले खान सर जाने माने टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान(Zakir Khan) भी शो में मौजूद रहे। इसी शो में खान सर ने एक कहानी सुनाई, जब उन्हें 107 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया था।

खान सर ने इसलिए ठुकरा दिया ऑफर
खान सर ने कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को कहानी सुनाते हुए कहा कि किसी निजी कोचिंग कंपनी ने उन्हें 107 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। खान सर ने कोचिंग सेंटर बंद ना करने की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया था। क्यूंकि कोचिंग को बंद करना उन्हें मंजूर नहीं था। खान सर ने बताया कि अगर वह वहां चले जाते तो कोचिंग में उनकी फीस लाखों में होती। वहीं, दूसरी तरफ, कोचिंग की पढाई गरीब बच्चों की पहुंच से बहार रहती, इसलिए उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को चुना और ऑफर ठुकरा दिया।


यह भी पढ़ें: यूपी में गोवा जैसे 'Beach' की करें सैर, जंगल सफारी में दिखेंगे खूबसूरत नजारे

अमिताभ बच्चन ने खान सर को किया प्रणाम
खान सर की इस कहानी को सुनने के बाद ‘KBC’ के शो में अमिताभ बच्चन ने अपनी कुर्सी से उठकर उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस पर खान सर ने कहा कि आज उन्हें लग रहा कि उन्होंने 107 करोड़ छोड़कर जीवन का सबसे अच्छा काम किया है।

Updated on:
28 Sept 2023 11:54 am
Published on:
28 Sept 2023 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर