अलीगढ़ जिले में 31 मार्च को शराब की दुकानें रात 12 बजे तक खुली रहेंगी लेकिन शराब बिक्री रात 10 बजे तक ही होगी।
Aligarh News: अलीगढ़ जिले में 31 मार्च को शराब की दुकानें रात 12 बजे तक खुली रहेंगी लेकिन शराब बिक्री रात 10 बजे तक ही होगी। इसके बाद दुकानों का रिकॉर्ड, बचा हुआ स्टॉक जब्त करने और POS मशीनें जमा करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी डी.के. गुप्ता के अनुसार, 12:01 बजे से नए वित्तीय वर्ष के तहत आवंटित दुकानदार माल गोदाम से शराब और बीयर का उठान करेंगे। 1 अप्रैल से नई दुकानों पर ताजा स्टॉक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
इसके अलावा प्रदेश में 1 अप्रैल से नया बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी। नई आबकारी नीति के तहत यह बदलाव पहले ही किया जा चुका है, जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।इस बदलाव के चलते प्रदेश में 3,171 शराब की दुकानें कम हो जाएंगी, जिससे शराब कारोबार के ढांचे में बड़ा परिवर्तन आएगा।