यूपी न्यूज

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर का मुद्दा लटकाया, कोटद्वार में विपक्षियों पर गरजे अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के उत्तराखंड के कोटद्वार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा।

2 min read
Apr 16, 2024
उत्तराखंड के कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 'अबकी बार 400 पार' के तहत भाजपा के स्टार प्रचारक प्रचार में जुटे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के कोटद्वार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर चलाए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोटद्वार में जनसभा कर गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है। रामलला 500 सालों के बाद अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया। लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई। तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया।

अमित शाह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन

उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में अमित शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने। लोगों के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचा। देश-विदेश में उत्तराखंड को नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उत्तराखंड के कोटद्वार में आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद अमित शाह और अन्य भाजपा नेता।

मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद बुधवार यानी 17 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी चकराता में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रचार को दी धार

इससे पहले सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे थे। उन्होंने मसूरी में आयोजित जनसभा में टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में भारत की ताकत को सबने देखा है। लॉकडाउन लगाया, लोगों को बचाने का काम किया। वैक्सीन बनाकर दुनिया को नई राह दिखाई। देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कई महामारी में वैक्सीन दशकों तक नहीं आई, लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम की। डिजिटल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

Updated on:
16 Apr 2024 06:04 pm
Published on:
16 Apr 2024 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर