ताजमहल (Taj Mahal) के अंदर मलेशिया का झंडा फहराया गया। इसमें ASI के अधीक्षक अभियंता राजकुमार पटेल का कहना है कि ड्यूटी पर मौजूद ASI और CISF के जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
आगरा के ताजमहल (TajMahal) के अंदर एक बार फिर चूक नजर आई, विदेशी पर्यटकों ने बिना इजाजत अपने देश के झंडे को न सिर्फ फहराया, बल्कि उसके बैकग्राउंड में आ रहे ताजमहल की फोटो भी खींची। सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पर्यटकों के एक ग्रुप ने ताजमहल परिसर में मलेशिया के झंडे के साथ फोटो खिंचवाई, इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ में खलबली मच गई।
ड्यूटी पर मौजूद ASI और CISF से मांगा जवाब
दरअसल, यह घटना आज यानी 15 फरवरी की सुबह लगभग नौ बजे की है। इस दौरान मलेशिया के महिला पर्यटकों का एक ग्रुप ताजमहल के अंदर पहुंचा, जिसमें करीब 8-10 महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद इन लोगों ने ताजमहल के सामने अपने देश के झंडे को खोलकर काफी देर तक फोटो सूट कराया। ऐसे में किसी भी सुरक्षा कर्मी ने न तो उन्हें रोका और न ही किसी गाइड ने उन्हें ऐसा करने के लिए टोका। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एएसआई के अधीक्षक अभियंता राजकुमार पटेल का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिली है। ड्यूटी पर उस समय मौजूद एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
आगरा की ताजा खबरें: https://www.patrika.com/agra-news/
यह भी पढ़ें: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 4 करोड़ की लागत में बनेगा नया पोस्टमार्टम हाउस
ताजमहल में किया था विज्ञापन
हाल ही में मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ने ताजमहल में बिना इजाजत सैंडिलों का विज्ञापन किया था। इस संबंध में एएसआई ने पर्यटन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। वहीं, 6 से 8 फरवरी तक शाहजहां और मुमताज के तीन दिन के उर्स में भी कई नियम टूटे थे। ताजमहल के अंदर ही चादरपोशी के लिए पहुंचने वाले अकीदतमंद अपने साथ ढोल बजाते हुए पहुंचे थे। इतना ही नहीं, उर्स के दौरान तीन दिन तक ताजमहल में दोपहर दो बजे से एंट्री फ्री होती है। ऐसे में ताजमहल के मुख्य गुंबद तक लोग जूते में पहुंच रहे थे।
*आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट*