यूपी न्यूज

Mathura-Bareilly Highway: हाथरस से मथुरा अब सिर्फ 22 मिनट में, नोएडा पहुंचना भी अब आसान

Mathura-Bareilly Highway: हाथरस से मथुरा का सफर अब सिर्फ 22 मिनट में! मथुरा-बरेली हाईवे 30 जून से खुलेगा। राया कट पर पुल जुड़ने से नोएडा की दूरी भी घटकर 2 घंटे रह जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025
मथुरा-बरेली राजमार्ग बनकर तैयार हो गया है।PC: AI

30 जून से हाथरस से राया कट की दूरी अब सिर्फ 22 मिनट में तय की जा सकेगी। मथुरा-बरेली राजमार्ग (NH-530B) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। राया के पास दोनों पुलों को जोड़ दिया गया है। वर्तमान में इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी है, लेकिन 30 जून को इसे औपचारिक रूप से खोल दिया जाएगा। इसी के साथ हाथरस से नोएडा तक का सफर भी अब केवल दो घंटे में पूरा हो सकेगा।

2 घंटे में पूरा होगा हाथरस से नोएडा का सफर

हाथरस से नोएडा की दूरी 160 किलोमीटर है। अभी यह सफर लोग तीन से चार घंटे में तय कर पाते हैं क्योंकि राया पर राहगीरों को एक-एक घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ता है लेकिन अब ये सफर दो घंटे में पूरा होगा। मथुरा से लेकर राया कट यमुना एक्सप्रेस तक का काम पूरा हो चुका है।

30 जून को औपचारिक रूप से खुलेगा

इधर, हाथरस की सीमा में भी कंपनी अपना पूरा काम कर चुकी है। केवल राया कट पर पिछले कई महीने से दो पुलों को जोड़ने का काम चल रहा था। अब वह भी पूरा हो चुका है। पिछले तीन दिन से हाथरस के लोग सीधे बिना किसी अवरोध के यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुंच रहे हैं। औपचारिक रूप से इस मार्ग को 30 जून को शुरू कर दिया जाएगा।

Updated on:
13 Jun 2025 08:14 am
Published on:
13 Jun 2025 08:13 am
Also Read
View All

अगली खबर