वक्फ संशोधन बिल और शुक्रवार की नमाज़ को ले कर प्रशासन आज खासा अलर्ट नजर आया। खुद पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न अधिकारी मऊ की सड़कों पर रूट मार्च करते हुए नजर आए।
वक्फ संशोधन बिल और शुक्रवार की नमाज़ को ले कर प्रशासन आज खासा अलर्ट नजर आया। खुद पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न अधिकारी मऊ की सड़कों पर रूट मार्च करते हुए नजर आए।
आपको बता दें कि गुरुवार की रात राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हुआ था। इस संवेदनशील मुद्दे को ले कर पूरा प्रशासन हाई अलर्ट था। पुलिस अधीक्षक ने खुद चौक से ले कर मिर्जहादीपुर तक रूट मार्च किया। आज पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी।
वक्फ संशोधन बिल और जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सुरक्षा को लेकर सभी उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के आसपास के सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी की गई थी। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने अल्लाह की इबादत कर दुआख्वानी किया। सबसे ज्यादा भीड़ नगर के शाही कटरा मैदान स्थित शाही मस्जिद में रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करके सभी सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी का जायजा लिया। नगर क्षेत्र के शाही मस्जिद, खीरीबाग, रघुनाथपुरा, रौजा, मलिकटोला, औरंगाबाद, मिर्जाहादीपुरा, हट्ठीमदारी, बुलाकीपुरा, रघुनाथपुरा, डोमनपुरा, मलिकटोला, धोबिया इमिली सहित विभिन्न मस्जिदों में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती रही। नमाज के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी नगर का निरंतर चक्रमण करते रहे।