Noida News: नोएडा में एक घरेलू नौकरानी को उसकी मालकिन और उसकी सहेली ने मिलकर बुरी तरह पिटाई की।
Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घरेलू नौकरानी को उसकी मालकिन और उसकी सहेली ने मिलकर बुरी तरह पीटा। ये पूरा मामला नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है, जहां घरेलू सहायिका रजनी ने अपनी मालकिन और उसकी सहेली पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि रजनी ने मंगलवार रात को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता का आरोप है कि उसने ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला चेतना आनंद के घर एक महीने तक काम किया। जब वह 31 मार्च को अपनी ₹15,000 की मजदूरी लेने गई, तो चेतना आनंद और उसकी सहेली डिंपल बजाज ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि जब उसने वेतन मांगा तो चेतना ने उसे गालियां दीं और डिंपल के साथ मिलकर उसे पीटा। दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह उसे बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।