Indore Missing Couple:: मध्यप्रदेश के लापता कपल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लापता पत्नी सोनम रघुवंशी की लोकेशनल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है।
Indore Missing Couple: इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा और सोनम के मिसिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया है।
सोनम अपने पति राजा के साथ 17 दिन पहले 21 मई को हनीमून मनाने शिलांग गई थी। लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए। जब परिजनों ने पुलिस से शिकायत की तो कपल की तलाश शुरू हुई। इस दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी शव मिला,. लेकिन सोनम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
रविवार रात सोनम ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि वो यूपी के गाजीपुर से बोल रही हैं। सोनम ने अपने भाई गोविंद रघुवंशी को ये कॉल पुलिस के फोन से किया था।
सूत्रों के मुताबिक, सोनम करीब 2 घंटे पहले ही मिली। फिलहाल, इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद महिला को होल्ड किया गया है। इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है।
इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, पत्नी सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.."