यूपी न्यूज

मेघालय हनीमून केस: 17 दिन बाद मिली सोनम, इंदौर के मिसिंग कपल मामले में आया नया ट्विस्ट

Indore Missing Couple:: मध्यप्रदेश के लापता कपल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लापता पत्नी सोनम रघुवंशी की लोकेशनल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025
राजा और सोनम की आखिरी लोकेशन सामने आई। फोटो- पत्रिका/ एआई

Indore Missing Couple: इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा और सोनम के मिसिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया है।

21 मई को हनीमून मनाने गया था कपल

सोनम अपने पति राजा के साथ 17 दिन पहले 21 मई को हनीमून मनाने शिलांग गई थी। लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए। जब परिजनों ने पुलिस से शिकायत की तो कपल की तलाश शुरू हुई। इस दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी शव मिला,. लेकिन सोनम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

सोनम ने भाई को फोन कर दी जानकारी

रविवार रात सोनम ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि वो यूपी के गाजीपुर से बोल रही हैं। सोनम ने अपने भाई गोविंद रघुवंशी को ये कॉल पुलिस के फोन से किया था।

सूत्रों के मुताबिक, सोनम करीब 2 घंटे पहले ही मिली। फिलहाल, इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद महिला को होल्ड किया गया है। इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है।

सोनम ने खुद ही किया आत्मसमर्पण

इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, पत्नी सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.."

Updated on:
09 Jun 2025 09:24 am
Published on:
09 Jun 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर