राजनीति में जुमलेबाजी का बड़ा असर होता है, कहीं तो ये जुमले वोटरों को प्रभावित करते हैं तो कहीं विपक्षियों पर इनके जरिए करारा हमला होता है।
बरेली। राजनीति में जुमलेबाजी का बड़ा असर होता है, कहीं तो ये जुमले वोटरों को प्रभावित करते हैं तो कहीं विपक्षियों पर इनके जरिए करारा हमला होता है। अपने चुटीले अंदाज, जुमलों व शेरो शायरी के लिए पहचाने जाने वाले सांसद धर्मेंद्र कश्यप का एक जुमला इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वह अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। आंवला सांसद ने कहा कि, पप्पू, डब्बू, और बब्बू मोदी जी को चेलेंज नहीं कर सकते हैं। इनके बस की बात नहीं है।
इशारों इशारों में विरोधियों पर जमकर साधा निशाना
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप इन दिनों अपनी पार्टी की भितरघात को लेकर कुछ आहत हैं। यही वजह रही कि उनका दर्द कैमरे के सामने भी छलक उठा। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं का पूरा नाम लिए बगैर उनके उपनाम पर निशाना साधते हुए जमकर प्रहार किया। उन्होंने आंवला लोकसभा के प्रभावशाली नेताओं में पप्पू, डब्बू और बब्बू को लेकर बड़ी बात कही। आंवला सांसद का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पार्टी में हैं नेता, लेकिन नहीं लड़ा रहे चुनाव
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के एक विश्वासपात्र ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में पप्पू, डब्बू और बब्बू तीनों नेता हैं, लेकिन यह नेता भितरघात कर रहे हैं। धर्मेंद्र कश्यप को चुनाव नहीं लड़ा रहे हैं। इसको लेकर संसद काफी आहत हैं। इसी वजह से सांसद ने अपने बयान में कहा कि पप्पू, डब्बू और बब्बू के बस की बात नहीं है। वह दो बार आंवला से सांसद रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र का विकास किया है। लोगों का विश्वास उनके साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह तीसरी बार आंवला से सांसद बनेंगे। हालांकि उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।