राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ सहित कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी को तीन भाषाओं में भेजा गया है। इस संबंध में डॉ. नीलकंठ ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ सहित कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सऐप पर मिली है। धमकी को तीन भाषाओं में भेजा गया है। इस संबंध में डॉ. नीलकंठ ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। साथ ही इन संघ के कार्यालयों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। और पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है। संदेश भेजने वाले की तलाश के लिए पुलिस साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है।
तीन भाषाओं में आई धमकी
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, उन्हें किसी विदेश नंबर से वॉट्सएप मैसेज किया गया है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई है। इसमें रविवार रात आठ बजे विस्फोट की धमकी दी गई थी। इसमें लिखा गया, ‘सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ, वी 49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304, आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे। हो सके तो विस्फोट को रोक लो।’
संघ के पदाधिकारियों को सूचना
तिवारी ने बताया कि, यूपी के इन दो स्थानों के अतिरिक्त इस धमकी भरे मैसेज में कर्नाटक के 4 अलग-अलग जगहों पर स्थित संघ कार्यालयों का जिक्र है। धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी।
विदेशी नम्बर नहीं खोला लिंक
तिवारी ने बताया कि, दिए गए लिंक को खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन नंबर विदेश का होने से उन्होंने लिंक नहीं खोला। इसके बाद तीन और मैसेज भेजे गए।
केस दर्ज : प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार ने बताया कि, नीलकंठ मणि तिवारी की तहरीर पर धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया है। उच्चाधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी गई है। हालांकि धमकी में दिए वक्त पर कोई अनहोनी नहीं हुई। ऐसे में आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने संदेश भेजकर परेशान किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।