यूपी न्यूज

यूपी में सपा की बड़ी सेंधमारी, ओम प्रकाश राजभर को अब भी पीएम मोदी पर भरोसा

Lok Sabha Elections 2024: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

2 min read
Jun 04, 2024
Lok Sabha Elections Result 2024

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच सामने आए शुरुआती रुझानों ने एनडीए नेताओं को उत्साहित कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन चौथे राउंड की गिनती में अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है। सपा, भाजपा पर भारी पड़ रही है।

प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 36 पर बढ़त बनाएं हुए है। वहीं भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है।

प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे:ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहा है और यहां मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से कोई नहीं रोक सकता। आपको जो मन में आए कर लीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।“

उन्होंने आगे कहा, “अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह जानकर इंडिया गठबंधन उदास होना चाहे या खुश, ये तो अब उनके ऊपर निर्भर करता है।“

वहीं, राजभर से जब एनडीए द्वारा चार सौ पार के आंकड़े पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इस बारे में किसी के पास कोई समझदारी नहीं है। मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि हम लोग एक लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरे। हमारे लिए हमेशा ही जनता का हित सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा। मैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश में हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया और देशभर में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। आपको यहां पर एक बात समझनी होगी कि यह हमारा लक्ष्य था। इसके लिए हमने पूरी कोशिश की। जनता के सामने अपने मुद्दे रखे, अपने विजन रखे। अपनी योजनाओं को रखा। अब जनता ने जो फैसला दिया, वो सब आपको दिख रहा है।“

उन्होंने आगे कहा, “अब यही बात ना तो विपक्ष समझने की कोशिश करता है और ना ही आप लोग समझते हैं। आप लोग भी बाल का खाल निकालने का प्रयास करते हैं, जो कि मेरे लिहाज से बिल्कुल भी उचित नहीं है।“

वहीं, जब राजभर से अंतिम नतीजों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, “मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि शाम तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। अब हम कितने भी सीटों पर चुनाव जीते, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हम जीतेंगे, जरूर जीतेंगे। आप लोग इस बात को देखिएगा। आप एक बात समझ लो कि विपक्ष में कोई ऐसा योग्य नेता नहीं है, जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सके।“

Also Read
View All
अमिताभ ठाकुर का बड़ा आरोप… धनंजय सिंह को बचाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है, देवरिया से वाराणसी ले गई पुलिस

प्रेम विवाह की सजा: पत्नी को लेने पहुंचे पति को पेड़ से बांधा, जूतों की माला पहनाई, की जमकर पिटाई

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

बच्चों के खाने में कीड़ा, स्कूल बना अखाड़ा: गोरखपुर में महिला प्रिंसिपल और रसोइया के बीच जमकर हुई हाथापाई

अगली खबर