गोरखपुर

नशे में धुत कार सवारों की कार,धमाके के साथ पेड़ से टकराई, एक युवक की दर्दनाक मौत…दूसरा घायल

रविवार देर रात सहजनवा थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसे में कार में सवार अभय यादव की मौके पर मौत हो गई। अभय यादव भीटी रावत का रहने वाला था, सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Sep 08, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, भीषण दुर्घटना में युवक की मौत

गोरखपुर जिले के सहजनवा के जोगिया चौराहे पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में भीटी रावत निवासी अभय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सीएचसी सहजनवा और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

उधारी मांगने पर दबंगों ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पेड़ से टकराकर पलटी कार, परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक मृतक अभय यादव रविवार की शाम दोस्तों संग कहीं गए हुए थे और देर रात घर लौट रहे थे। कार जैसे ही सहजनवा थाना क्षेत्र के तिलौरा के आगे जोगिया चौराहे पर पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार पेड़ से जोरदार टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला, लेकिन अभय यादव तब तक दम तोड़ चुका था।

युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला गांव

परिजनों ने बताया कि अभय यादव की शादी हो चुकी थी, उसकी एक छोटी बेटी है। पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर घायल राजेश यादव निवासी फरेंदा, जो बसिया में अपने रिश्तेदार के घर रहता था, गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंची, पेड़ से टकराने पर भीषण आवाज हुई जिससे आसपास के लोग भी सकते में आ गए।

ये भी पढ़ें

दरवाजा तोड़कर कमरे से मां को बाहर निकाला; मात्र 40 रुपये के कारण कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या

Published on:
08 Sept 2025 03:38 pm
Also Read
View All
Indigo Crisis: गोरखपुर से दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट 11 दिसंबर तक स्थगित, यात्री एयरलाइंस की जानकारी से अपडेट रहें

नाबालिग यूट्यूबर “राइडर 007” निकला शातिर चोर, इंस्टाग्राम रील देख पुलिस ने दबोचा…चोरी के बाद कर बैठा था यह गलती

दोनो पटरियों पर ट्रेन आती देख ट्रैक पर 7 लाख के गहने फेंक भागा चोर, घेरेबंदी के बाद भी पुलिस मलती रह गई हाथ

IndiGo Crisis: चेक-इन की लाइन में थे यात्री, अंतिम समय में इंडिगो की फ्लाइट हुई कैंसल…यात्रियों का हंगामा

अखिलेश यादव के चादर चढ़ाने पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान , SIR पर बोले…जो फॉर्म नहीं भर सकता वो राजनीति छोड़ दे

अगली खबर