यूपी न्यूज

20 साल पहले पड़ोसी के साथ था मां का अफेयर…दो भाइयों ने गोलियों से भूना, लाइव आकर कहा- बदला पूरा

मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। पहले दोनों ने किसान पड़ोसी का खेत से अपहरण किया। इसके बाद दोनों उसे दूसरे गांव के जंगल की ओर ले गए। दोनों ने 20 साल पहले हुई घटना का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।

2 min read
घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस।

मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। पहले दोनों ने किसान पड़ोसी का खेत से अपहरण किया। इसके बाद दोनों उसे दूसरे गांव के जंगल की ओर ले गए। जंगल में ले जाकर दोनों भाइयों ने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि 20 साल पुराना बदला पूरा हुआ। मामला मुजफ्फरपुर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित टांडा मांजरा गांव का है।

20 साल पहले मां को लेकर भाग गया था पड़ोसी

बताया जा रहा है कि 20 साल पहले पड़ोसी रविंद्र सिंह, विक्की और निखिल की मां को लेकर फरार हो गया था। इसी बदले की आग में दोनों जल रहे थे। हलांकि कुछ दिन बाद ही दोनों वापस आ गए थे। इसी दौरान विक्की और निखिल के पिता ने इस घटना के 7 सात महीने बाद खुदकुशी कर ली थी। दोनों भाई 20 साल से बदले की आग में जल रहे थे।

चारा लेने गया था किसान रविंद्र

किसान रविंद्र चारा लेने के लिए खेत पर गया था। यहीं दोनों भाइयों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद दोनों उसे दूसरे गांव के जंगल में ले गए और हत्या कर दी। घटना सोमवार की बताई जा रही है। पुलिस दोनों की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है।

हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव

रविंद्र सिंह की हत्या करने के बाद दोनों भाई विक्की और निखिल इंस्टाग्राम पर लाइव आए और बोले- मेरा बदला पूरा हुआ। मैंने 20 साल पुराना बदला ले लिया है।

मृतक के पिता ने दी तहरीर

मृतक रविंद्र सिंह के पिता बृजलाल ने पुलिस को तहरीर दी। बृजलाल ने दोनों विक्की और निखिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Published on:
21 May 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर