यूपी न्यूज

भीषण सड़क हादसा: पति-पत्नी सहित तीन की मौत, दांत की दवा लेकर लखनऊ वापसी में हुई घटना

Unnao road accident, Three members of same family died उन्नाव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी पोती की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।

2 min read
May 30, 2025
Unnao Road Crash Kills Three. (Image Source- X)

Unnao Road Accident, Three Members Of Same Family Died उन्नाव में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब दांत की दवा लेकर वापस लौट रहे लखनऊ निवासी की कार में तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार खंती में जा गिरी। पत्नी और उनकी पोती की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चला रहे पति और एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया। उपचार के दौरान पति की भी मौत हो गई। एक घायल का इलाज चल रहा है। घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए सड़क हादसे में सुखदेव प्रभाकर, उनकी पत्नी अंजू बाला, पोती मान्या निवासीगण मानस नगर कृष्णा नगर लखनऊ के साथ रामचेला निवासी नेवराघाट औरास आए थे।‌सुखदेव अपनी पत्नी अंजू बाला की दांत की दवा लेकर वापस हो रहे थे। हसनगंज थाना क्षेत्र की मोहान बांगरमऊ मार्ग पर अकबरपुर गांव के पास सामने से आ रहे टैंकर ने जोर से टक्कर मार दी। जिसमें तारकोल लदा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार खंती में जा गिरी। जिसमें अंजू और मान्या की मौके पर मौत हो गई।

ट्रॉमा में एक की मौत

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से सुखदेव और रामशिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। जहां सुखदेव की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार वाले सदमे में आ गए।

Updated on:
30 May 2025 08:29 am
Published on:
30 May 2025 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर