
फोटो सोर्स पत्रिका
Prime Minister Narendra Modi Visit To Kanpur, Traffic Advisory प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए उन्नाव यातायात पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर नहीं जाने दिया जाएगा। यह रूट डायवर्जन रात 10 बजे तक प्रभावी हो गया है। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने यह आदेश जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार लखनऊ कानपुर हाईवे 27 पर लखनऊ की तरफ आने वाले भारी वाहनों को गदन खेड़ा चौराहा फ्लाईओवर के नीचे से अचलगंज होते हुए रायबरेली और फतेहपुर की तरफ भेजा जाएगा।
यातायात एडवाइजरी के अनुसार अचलगंज, मरहला चौराहा और उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को आजाद मार्ग चौराहा से बदरका की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो अचलगंज होते हुए रायबरेली और फतेहपुर की ओर जाएंगे। रायबरेली और फतेहपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को लोहचा मोड़ थाना अचलगंज से सीधे गदन खेड़ा की तरफ भेजा जाएगा। लोहचा मोड़ से बदरका होते हुए लखनऊ कानपुर बाईपास की तरफ आना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
Published on:
30 May 2025 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
