मेरठ

UP Board Result 2023: कल जारी होगा रिजल्ट, मोबाइल पर कैसे करे पता, फेल हैं या पास

25 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी होगा। मोबाइल पर रिजल्ट पता करने के लिए नंबर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

less than 1 minute read
Apr 24, 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की 10 वीं और 12 वीं का परिणाम कल 25 अप्रैल को जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है।

यूपी बोर्ड सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आनलाइन जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड 2023 के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ये खुशखबर है। यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल 2023 को जारी होगा।

एसएमएस से मोबाइल पर ऐसे पाए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम
UP Board Result 2023 SMS से पाने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर सीधे पाने के लिए upmsp.edu.in पर क्लिक करें।

अपना विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करें। "सबमिट करें" पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण हो जाएगा। यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट जारी होते ही आपको अपने मोबाइल फोन पर मिल जाएगा।

यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुल्क ने बोर्ड रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 के परिणाम तिथियों की घोषणा होने के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

हाईस्कूलऔर इंटर के लिए यूपीएमएसपी परिणाम 2023 की तिथि और समय अभी तक बोर्ड द्वारा साझा नहीं किया गया है।

Published on:
24 Apr 2023 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर