UP police constable recruitment यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शहर के अंदर घुसने वाले सभी 10 मार्गो से नई यातायात व्यवस्था की गई है। अब मुख्यालय की तरफ हल्के या भारी वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा।
UP police constable recruitment उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड, लखनऊ आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों की सीधी भर्ती के लिए कल 23 अगस्त शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू हो रही है। जो दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को होगी। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने शहर के अंदर आने वाले भारी व हल्के वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अब मुख्यालय के अंदर नगर के किसी भी मार्ग के वाहनों को घुसने की इजाजत नहीं होगी। यातायात का प्रबंध सुबह 6 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक लागू रहेगा। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने इस संबंध में 10 रूटों के लिए यह व्यवस्था की है।
UP police constable recruitment उन्नाव बाईपास से आने वाले सभी कमर्शियल वाहनों को बाईपास से अजगैन, मोहान, बांगरमऊ, कानपुर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। उन्नाव शहर की तरफ भारी वाहनों का पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
UP police constable recruitment बांगरमऊ सफीपुर की तरफ से आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को चकलवंशी से मियागंज से तरफ घुमाया जाएगा। उन्नाव शहर की तरफ किसी भी भारी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा। गदन खेड़ा चौराहे से गांधीनगर तिराहा की तरफ आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को बदरका चौराहा कानपुर की तरफ और अजगैन, लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इधर से भी भारी वाहनों का आने नहीं दिया जाएगा।
UP police constable recruitment मरहला चौराहे से गांधीनगर तिराहा उन्नाव शहर की तरफ आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को बदरका चौराहे की तरफ शहर किया जाएगा। गांधीनगर तिराहा उन्नाव शहर की तरफ भारी वाहनों के आने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। मगरवारा से उन्नाव शहर की तरफ आने वाले छोटे वाहनों को कानपुर नहरिया से वकीलों का रामलीला मैदान की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जो पीडी नगर से गदन खेड़ा एनएच 27 पर जाएंगे।
UP police constable recruitment कब्बा खेड़ा और पुलिस ऑफिस चौराहा से बड़ा चौराहा की तरफ ई रिक्शा और छोटे बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस ऑफिस तिराहा से प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। गांधीनगर तिराहा से छोटे वाहनों को छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा की तरफ ई रिक्शा और छोटे-बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। हरदोई ओवर ब्रिज से आईबीपी की तरफ ई रिक्शा और छोटे-बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। हुसैन नगर चौराहा से आईबीपी की तरफ आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को छतुरिया कुआं से हाईवे 27 की तरफ वापस किया जाएगा।