यूपी न्यूज

Weather: बदला प्रयागराज का मौसम, बारिश और हवाओं ने दी बड़ी राहत, जानें अगले तीन दिन का हाल

Rain in prayagraj: रविवार को अचानक प्रयागराज में मौसम ने करवट ली और लगभग आधे घंटे की बारिश ने बड़ी राहत दी। वहीं चल रही तेज हवाओं से मौसम पुरी तरह सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में भी काफी राहत मिलने वाली है।

less than 1 minute read

weather news prayagraj: प्रयागराज में लंबे समय से चल रही भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। लेकिन रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और दोपहर के बाद आई तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी।

शहर के कई इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे वातावरण ठंडा हो गया और उमस में काफी कमी आई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस बदले मौसम का आनंद लिया। लोग अपने घरों की छतों पर और पार्कों में निकलकर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाते नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण यह बदलाव हुआ है। यदि यह स्थिति बनी रही तो जल्द ही मानसून की भी दस्तक हो सकती है।

गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बदलाव किसी सौगात से कम नहीं है। किसानों को भी इस हल्की बारिश से राहत मिली है, जिससे खेतों में नमी बनी रहेगी और खरीफ फसलों की बुआई में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, प्रयागराज में मौसम का यह सुहाना रूप सभी के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया है।

Also Read
View All

अगली खबर