LIC Jeevan Umang Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम की स्कीम (LIC Scheme) निवेश के लिए सबसे सुरक्षित है। एलआईसी की प्रमुख स्कीम में से एक जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) में निवेश करके आप मोटी रकम एकत्रित कर सकते हैं। एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में गणना के आधार पर महज 1300 रुपये की बचत करके आप हर माह 28 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
LIC Jeevan Umang Policy : आजकल हर कोई पैसा से पैसा कमाने के बार में सोचता है, ताकि जीवन की गाढ़ी कमाई का कुछ पैसा निवेश करके अच्छी रिटर्न प्राप्त की जा सके। लेकिन, जल्दबाजी में लोग अच्छे रिटर्न के चक्कर में ऐसी जगह पैसा लगा देते हैं, जहां पैसा डूबने का सबसे ज्या खतरा रहता है। इसलिए पाई-पाई करके जोड़ी गई राशि को ऐसी जगह निवेश करें, जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न भी मिल सके। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्कीम (LIC Scheme) निवेश के लिए सबसे सुरक्षित है। यह तो सभी जानते हैं कि एलआईसी समय-समय पर एक से बढ़कर एक स्कीम लाता है। इसलिए ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी स्कीम में निवेश करना चाहेंगे। एलआईसी की प्रमुख स्कीम में से एक है जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy), जिसमें निवेश करके आप मोटी रकम एकत्रित कर सकते हैं।
LIC Jeevan Umang Policy की खासियत
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के लिए आपका केवल भारतीय नागरिक होना जरूरी है। साथ ही पॉलिसी धारक की उम्र महज 90 दिन से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। एलआईसी की यह बंदोबस्ती योजना है, जिसके तहत जीवन बीमा के साथ-साथ परिपक्वता पर एकमुश्त धनराशि मिलती है। इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पूरी होने पर आपके खाते में हर साल निश्चित रकम आती रहेगी। यह राशि एक निश्चित समय अंतराल में आपके खाते में पहुंच जाएगी। वहीं अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। जीवन उमंग पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 100 वर्ष तक कवरेज देती है।
LIC Jeevan Umang Policy के लाभ
जीवन उमंग पॉलिसी धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने या विकलांग होने पर टर्म राइडर का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी को लेने पर बाजार जोखिम का कोई प्रभाव नहीं होता है। हालांक जीवन उमंग पॉलिसी पर एलआईसी के लाभ-हानि का प्रभाव जरूर पड़ेगा। जीवन उमंग पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है। इस पॉलिसी को लेने वाले धारक को कम से कम दो लाख का बीमा लेना होता है।
31वें साल से मिलना शुरू होगा रिटर्न
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में गणना के आधार पर महज 1300 रुपये की बचत करके आप हर माह 28 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। अगर आप इस पॉलिसी को लेकर 1302 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो एक साल में आप 15 हजार 298 रुपये जमा करते हैं। इस तरह आप अगर 30 साल तक निवेश करते हैं तो आपकी राशि लगभग 4 लाख 58 हजार रुपये हो जाएगी। इसके बाद एलआईसी आपकों 31वें साल से हर साल 40 हजार रुपये का रिटर्न देना शुरू कर देगी। इस तरह कोई 100 साल तक रिटर्न लेता है तो उसे 100वें साल 27.60 लाख रुपये मिलेंगे।