लखीमपुर खेरी

गोला का लाल वैभव श्रीवास्तव आईएएस में हुआ चयनित, बांटी गई मिठाई

वो कहते है न कि अगर हम में कुछ करने की इक्षा हो तो रास्ते अपने आप ही बनते जाते है।

less than 1 minute read

लखीमपुर-खीरी. वो कहते है न कि अगर हम में कुछ करने की इक्षा हो तो रास्ते अपने आप ही बनते जाते है। बस हमे अपने लक्ष्य को नही भूलना चाहिये। कुछ इसी प्रकार का दृढ़ निश्चय कर गोला नगर के मोहल्ला तीरथ निवासी वैभव श्रीवास्तव ने आईएएस की परीक्षा में 98वीं रैंक प्राप्त कर गोला नगर को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता पर परिवारीजन सहित नगरवासी काफी खुश हैं। आईएएस में सफलता हासिल करने के बाद गोला आने पर ग्रीन लीफ संस्था के पदाधिकारियों व नगरवासियों ने वैभव का स्वागत किया।


बताते चलें कि वैभव श्रीवास्तव के पिता दीपक श्रीवास्तव वर्तमान में तलवाड़ा एयरपोर्ट स्टेशन पंजाब में जूनियर वारंट आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। वैभव की सफलता से उनकी माता निधि श्रीवास्तव, बहन स्वाति श्रीवास्तव सहित पूरा परिवार खुशी के माहौल में मग्न है। वैभव ने केंद्रीय विद्यालय आगरा से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद सूरत कल से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। जिसके पश्चात आईटीसी लिमिटेड बैंक सप्लाई चैन प्रबंधक के पद पर कार्य करते हुए सफलता प्राप्त की। बुधवार उनके प्रथम नगर आगमन पर ग्रीन लीफ संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सदर चौराहे पर उनका फूल-मालाओं से लाद कर स्वागत किया। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और अपने मित्रों को दिया। इस अवसर पर ग्रीन लीफ संस्था अध्यक्ष शाहनवाज खान, उपाध्यक्ष गौरव ज्ञान त्रिपाठी, प्रबंधक नवनीत वर्मा, सुभाष गुप्ता, प्रेमपाल वर्मा, राकेश कुमार, राकेश वर्मा, प्रेमचंद्र, रोहित कुमार, अंशुमान पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

यूपी पुलिस का बड़ा फैसला, अब तंग गलियों की निगरानी करेगी कोबरा मोबाइल

Published on:
17 May 2018 07:34 am
Also Read
View All

अगली खबर