वाराणसी

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, 8 घंटे में पाया काबू

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात फर्नीचर के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई।

less than 1 minute read
Oct 22, 2025
फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात फर्नीचर के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैल गई। आस-पास के लोग छतों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी और प्लास्टिक होने की वजह से आग बहुत जोर से जल रही थी। छह दमकल गाड़ियों की मदद से सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया।

गोदाम की दीवारें क्षतिग्रस्त

आग में फर्नीचर, मशीनें और दो मंजिला गोदाम की दीवारें और गाटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। अनुमानित नुकसान डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का है। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात फर्नीचर के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैल गई। आस-पास के लोग छतों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का हुआ नुकसान

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी और प्लास्टिक होने की वजह से आग बहुत जोर से जल रही थी। छह दमकल गाड़ियों की मदद से सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया।आग में फर्नीचर, मशीनें और दो मंजिला गोदाम की दीवारें और गाटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। अनुमानित नुकसान डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का है।

Published on:
22 Oct 2025 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर