वाराणसी

वाराणसी में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे अमित शाह, संभालेंगे PM मोदी के चुनाव प्रचार की कमान

Amit Shah in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी आएंगे। इस सीट पर मतदान आखिरी चरण यानी 1 जून को होगा।

less than 1 minute read
Apr 23, 2024
Amit Shah in Varanasi

Amit Shah in Varanasi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 24 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधा बातचीत करेंगे। मोतीझील मैदान में जनसभा भी करेंगे। पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता ढोल- नगाड़े बजाकर उनका स्वागत करेंगे। बाद में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे।

एयरपोर्ट से महमूरगंज तक पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया जाएगा। गृहमंत्री काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रभारी सतीश द्विवेदी, संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह और मेयर अशोक तिवारी ने गृहमंत्री के आगमन की व्यवस्था 22 अप्रैल को ही देखी है।

Also Read
View All

अगली खबर