वाराणसी

मौत की रील : वाराणसी में तीन युवकों की दर्दनाक मौत…बस से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़े

वाराणसी के चितईपुर- अदलपुरा मार्ग पर खनाव में गुरुवार की सुबह बस और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तीनों किशोरों की मौत हो गई।

2 min read
Jul 11, 2024

वाराणसी में गुरुवार सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में
भयावह हादसा हो गया, यहां रील बना रहे तीन युवकों की तेज रफ्तार बाइक , बस से टकराकर चकनाचूर हो गई, तीनों की दर्दनाक मौत हो है। KTM बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि लड़कों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और बस में जाकर भिड़ गई।हादसे के बाद पुलिस ने मोबाइल चेक किया। मोबाइल का कैमरा ऑन था, लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लड़के सौ फीट दूर गिरे

दुर्घटना में मृतकों की पहचान अखरी गांव निवासी साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। बस का एक हिस्सा डैमेज हो गया। बाइक सवार लड़के हेलमेट नहीं लगाए थे।साहिल की मौके पर मौत हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को CHC ले जाया गया। यहां चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बस खड़ी कर ड्राइवर हुआ फरार , मृतकों के घर कोहराम

अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया- रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया- टक्कर के बाद बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।तीनों लड़के दोस्त थे। घर से खनाव बाजार जाने के लिए निकले थे। वहां से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। परिजनों ने बताया- हमें कुछ मालूम नहीं कि वो कहां गए थे। हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, तीनों लड़कों के घर मातम पसर गया। रो-रोकर मृतकों की बहनें और घर के अन्य महिलाएं बेहोश हो जा रही हैं। इस भीषण दुर्घटना को देख आसपास के लोग सिहर गए।

Updated on:
11 Jul 2024 05:06 pm
Published on:
11 Jul 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर