वाराणसी

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ‘हर हर गंगे’ के उद्द्घोष से गूंजे गंगा घाट 

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुरे प्रदेश में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। रायबरेली, वाराणसी और प्रयागराज के गंगा घाट ‘हर हर गंगे’ के उद्द्घोष से गूंजते रहे। आइये बताते हैं श्रद्धलुओं ने क्या कहा 

less than 1 minute read
Nov 15, 2024
Kartik Purnima

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। शुक्रवार की सुबह नदियों ने किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण होता है।

हर हर गंगे से गूंजा डलमऊ गंगा घाट 

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्र हुए, जिससे क्षेत्र "हर हर गंगे" के उद्घोष से गूंज उठा। मेले में भारी भीड़ देखी गई और स्थानीय अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हाई अलर्ट पर थे। कार्यपालक पदाधिकारी आरती श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं से सुरक्षा की दृष्टि से गहरे पानी में स्नान करने से बचने का आग्रह किया।

वाराणसी में गंगा किनारे भारी भीड़ 

वाराणसी में गंगा के किनारे भारी भीड़ देखी गई। कार्तिक पूर्णिमा पर, लाखों श्रद्धालु वाराणसी के घाटों पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्र हुए, उनका मानना ​​है कि इससे उनकी इच्छाएं पूरी होंगी और वे पापों से मुक्त हो जायेंगे।

प्रयागराज के बलुआघाट पर उमड़ी भीड़ 

कार्तिक पूर्णिमा पर, हजारों श्रद्धालु आध्यात्मिक योग्यता और आशीर्वाद की तलाश में, यमुना में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के बलुआ घाट पर एकत्र हुए। प्रयागराज के बलुआघाट पर यमुना नदी के किनारे एक माह के भव्य मेले का आयोजन होता है।

Also Read
View All

अगली खबर