वाराणसी

भारी बारिश के कारण डूबे घाट अभी और बढ़ेगा जलस्तर

UP में भारी बारिश के कारण गंगा के किनारो पर बाढ़ की नौबत आ गई है। कानपुर और वाराणसी में घाट डूब गए हैं। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश होने की संभावना है। ऐसे में क्या होंगे गंगा किनारे शहरों के हालात आइये बताते हैं 

less than 1 minute read
Sep 19, 2024
Tulsi Ghat submerged

UP में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई शहर जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लौटते मानसून की वजह से अभी बारिश होने की संभावना है। 

क्या होगा बारिश का प्रभाव ?

UP में कई शहर पहले से ही डूबे हुए हैं। भारी बारिश होने की वजह से गंगा उफान पर है। ऐसे में मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की आशंका जताई है। प्रदेश में बारिश होने से गंगा का जलस्तर बढ़ेग और गंगा के किनारे वाले शहरों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

डूब गए वाराणसी के घाट 

UP में भारी बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण वाराणसी घाट जलमग्न हो गए हैं। वाराणसी का तुलसी घाट बाढ़ की वजह से पूरी तरह से डूब गया है। मौसम विभाग के अनुमान ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

कानपुर में उफान पर गंगा 

UP में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कानपुर में भी गंगा उफान पर है। भारी बारिश होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बढ़ते जलस्तर की वजह से इलाके में बाढ़ की नौबत आ गई है। 

Also Read
View All

अगली खबर