School Closed: भीड़ को देखते हुए बनारस के स्कूलों में 8 फरवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। यह आदेश सभी बोर्ड से संबंधित स्कूलों के लिए समान रूप से प्रभावी होगा।
School Kab Khulenge: प्रयागराज महाकुम्भ से लौटती भीड़ के मद्देनजर नगर क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां तीन दिन और बढ़ा दी गई हैं। अब 8 फरवरी तक स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
बनारस में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 27 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया था। सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए गए थे।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से कक्षाएं तीन दिन के लिए और स्थगित कर दी गई हैं। यानी सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 8 तक ऑनलाइन क्लासेज 8 फरवरी तक जारी रहेंगी। यह आदेश सिर्फ नगरीय क्षेत्र के स्कूलों पर लागू होगा।
उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी समय से पहुंचेंगे और विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों के लिए अभी ऐसा कोई आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी नहीं हुआ है।