वाराणसी

काशी विद्यापीठ में भारी बवाल, मौके पर भारी फोर्स तैनात

मंगलवार शाम काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, धीरे धीरे यह उग्र रूप अख्तियार कर लिया। विवाद की सूचना पर पहुंची फोर्स ने किसी तरह बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया।

less than 1 minute read
Jun 25, 2024

मंगलवार की रात महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। बचाव में फोर्स के जवानों ने लाठी लेकर दौड़ाया। छात्र रात में टहल रहे थे, तभी किसी बात पर उनकी बहस हो गई। एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे गुट ने हॉस्टल तक खदेड़ा। किसी तरह वो भागकर आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास पहुंचे। वहां पर साथियों और स्टाफ को घटना के बारे में बताया। छात्रों को पीटे जाने से अन्य साथियों ने नाराजगी जताई।सूचना पाकर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, छात्रों की भीड़ भी जमा है। पुलिस ने दोनों गेटों पर आवागमन बंद कर दिया है। वहीं, छात्र कार्रवाई की जिद पर अड़े हैं। काशी विद्यापीठ में कई थानों का फोर्स बुलाया गया है।

प्रोफेसर अमिता सिंह ने बताया-थोड़ी देर पहले मुझे गार्ड सुपरवाइजर का फोन आया। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों में मारपीट हो रही है। मैंने कहा कि जाकर मौके पर देखिए कि छात्रों के बीच क्या विवाद है। किस वजह से मारपीट हुई है।तब तक कई छात्रों के मेरे पास फोन आ गए। मैं गाड़ी से तुरंत मौके पर पहुंची। छात्र फोर्स के पास मदद मांगने आए थे। फोर्स हमारे परिसर में ही आवासित हैं। छात्रों का कहना है कि उनमें से 1-2 लोग बाहरी थे। फिलहाल, जांच चल रही है।

Published on:
25 Jun 2024 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर