वाराणसी

‘ये सपा वाले अगर हमारे आंकड़े सुन लें तो साइकिल लेकर भाग जाएंगे’ योजनाओं की सौगात देकर पीएम का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त जारी करते हुए पहले की सरकारों पर बड़ा हमला बोला है। पीएम ने काशी में 54 मिनट तक सभा को संबोधित किया।

2 min read
काशी में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर बोला हमला, PC - IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2 अगस्त को काशी का दौरा किया। उन्होंने यहीं से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने आपरेशन सिंदूर को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। पीएम ने काशी में 54 मिनट तक सभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा करना भी मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। पीएम-किसान सम्मान निधि' हमारी सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है। 

ये भी पढ़ें

PM Modi Varanasi Visit: काशी में पीएम मोदी का धमाका: 2,200 करोड़ की सौगात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बाबा विश्वनाथ को समर्पित

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई, तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल अफवाहें फैला रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह दल लोगों को गुमराह कर रहे थे और किसानों को उलझन में डाल रहे थे। कोई कहता था कि यह (पीएम मोदी) भले योजना लाए, लेकिन जैसे ही 2019 का चुनाव जाएगा, यह सब बंद हो जाएगा। यही नहीं, पीएम मोदी ने जो पैसा जमा किया है, वह भी वापस निकाल लेंगे।’

उत्तर प्रदेश के किसानों को ही भेजे 90 हजार करोड़

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यही देश का दुर्भाग्य है कि निशाना की गर्त में डूबे विरोधी मानसिकता वाले लोग ऐसी झूठी सच्चाई को लेकर जी रहे हैं। यह सिर्फ किसानों और देश के लोगों से झूठ बोल सकते हैं। क्या इतने सालों में एक भी किसान सम्मान निधि की किस्त बंद हुई? आज तक किसान सम्मान निधि की किस्त बिना ब्रेक जारी है और पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही किसानों को 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं।’

प्रधानमंत्री ने 'फसल बीमा योजना' का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीमा के माध्यम से अब तक पौने 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। इसी बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी वाले आंकड़ा सुनकर ही साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में 2200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी कार्यक्रम स्थल से उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की।

ये भी पढ़ें

Ayodhya Film Festival 2025: काकोरी शताब्दी वर्ष पर लखनऊ में होगा अंतरराष्ट्रीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल, जुटेंगे 32 देशों के फिल्मकार

Published on:
02 Aug 2025 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर