वाराणसी

वाराणसी में पिटबुल संग नशे में धुत कार सवार ने मचाया उत्पात…सड़क पर मची रही अफरातफरी

वाराणसी में मंगलवार की दोपहर में नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इसने सड़क पर कई राहगीरों और गाड़ियों को टक्कर मारा जिसमें कइयों को चोट लगी। एक राहगीर का पैर ही फ्रैक्चर हो गया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, वाराणसी में नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर कई गाड़ियों को मारा टक्कर

मंगलवार की दोपहर वाराणसी के आदमपुर थानाक्षेत्र में बिहार का नंबर प्लेट लगा एक कार सवार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में कइयों को चोट लगी है, एक की तो टांग फ्रैक्चर हो गई जिसका प्राथमिक इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार चला रहे व्यक्ति की पहचान अविनाश कुमार निवासी सासाराम,बिहार के रूप में हुई है, कार में एक पिटबुल डॉग भी बैठा था।

नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर कई गाड़ियों को मारा टक्कर, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला इलाके में मंगलवार को नशे में धुत कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति की टांग भी टूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को रोकना चाहा तो वह एक बाइक से लड़कर रुक गई। कार में बैठा व्यक्ति नशे में धुत था जिसपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में DCP काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सूचना मिली कि आदमपुर थानाक्षेत्र में एक कार सवार के ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दिया है जिसपर वहां पहुंची पुलिस ने कार संख्या BR 01 4433 को रोका तो उसमे एक नशे में धुत व्यक्ति बैठा था।और उसके साथ एक पिटबुल डॉग था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अश्वनी कुमार बताया।एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि इस मामले में हनुमान फाटक निवासी इशराक अहमद घायल हुए हैं और उनका पैर टूट गया है। उनके बेटे की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। युवक सासाराम से वाराणसी आया था।

Published on:
17 Jun 2025 10:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर