वाराणसी

वाराणसी पहुंचे जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस ने देखा सारनाथ म्यूजियम, नमो घाट का करेंगे दौरा

Varanasi पहुंचे जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने काशी का सारनाथ म्यूजियम देखा। जमैका के प्रधानमंत्री वाराणसी के घाट पर शाम में गंगा आरती देखेंगे और उसके बाद काशी के लजीज स्वाद का आनंद लेंगे। 

less than 1 minute read
Oct 02, 2024
Jamaica Prime Minister in Sarnath

Varanasi में आज जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस पहुंचे। वो काशी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधा एंड्रयू होलनेस सारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने सारनाथ म्यूजियम में रखी हर एक बारीक चीजों को देखा और उसकी जानकारी ली।

अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने विशेष रूप से काशी के दौरे का आयोजन किया। वो अशोक स्तम्भ देखकर काफी प्रभावित हुए। वो अन्य कई पत्थरों के बारे में इतिहासकारों से जानकारी ली। सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर देखे।

शाम में गंगा आरती में होंगे शामिल 

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस शाम में गंगा विहार करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। वो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नमो घाट भी जायेंगे। गंगा आरती के बाद वाराणसी के लजीज व्यंजनों के स्वाद का आनंद लेंगे। इसके बाद वो रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

Also Read
View All

अगली खबर